Buy Fast Growing Plants

Buy Fast Growing Plants
Buy Fast Growing Plants

Thursday, November 14, 2019

गुलाब की कलम लगाने के 10 बेहतरीन तरीके और कहीं नहीं मिलेंगे आपको

  1. कम से कम आधा इंच मोटी गुलाब की कलम लगनी चाहिए, जिसमे छोटे छोटे कल्ले निकले हों।  
  2. अगर आपने गुलाब की ताजी कलम काटी है, तो उसे लगाने से पहले 1 घंटा पानी में डालकर रखें। 
  3. अगर गुलाब की कलम काटे हुए 2 से 3 घंटे हो गए हैं, तो उसे लगाने से पहले 10 से 12 घंटो के लिए पानी में डालकर के रखें।
  4.  गुलाब की कलम लगाने वाली मिट्टी में सूखा गोबर मिला लेना चाहिए और जिस गमले में लगाए उसकी तली में छोटा छेद कर देना चाहिए। 
  5. गुलाब की कलम का जो हिस्सा आप मिट्टी में लगाए उसे आधा इंच छील लें। 
  6. गुलाब की कलम को मिट्टी में 3 इंच तक दबा देना चाहिए। 
  7. मिट्टी में पानी डालने के बाद ही गुलाब की कलम लगाएं। 
  8. मिट्टी में कलम लगाने के बाद उसे झिल्ली से ढक दें और 2 दिन तक पानी ना डालें। पानी की मात्रा ज्यादा होने से इसकी जड़े सड़ने लगती हैं। 
  9. आपने जिस गमले में गुलाब की कलम लगायी है, उसे ज्यादातर छाया वाली जगह पर ही रखें। 
  10. आप गमले में थोड़ा सा कोयला पीस के डाल दीजिये, इससे कलम के ऊपरी हिस्से काले नहीं होंगे। 
                                                     

No comments:

Post a Comment