- अगर आप पौधे की growth अच्छी चाहते हैं तो 2 से ३ फ़ीट के गमले का उपयोग करें।
- अगर गमला पुराना है तो उसे अच्छी तरह साफ कर लें।
- अगर गमले की तली में छेद ना हो तो तली में एक छोटा सा छेद कर के पौधा लगाएं।
- मिट्टी को हाथों से मसल के भुरभुरी बना लें।
- मिट्टी में कम्पोस्ट खाद और डी. ओ. पी. का उपयोग करें।
- मिट्टी में अन्य पौधों की जड़े हो तो निकल दीजिये।
- अगर आप किसी जगह से मिट्टी ले रहे हैं तो 6 इंच के ऊपर की ही मिट्टी लें।
- नर्सरी से लाये गए पौधों में जो मिट्टी लगी होती है वो काफी चिकनी होती है तो लगाने से पहले उसे निकल दें।
- आपको पौधा लगाने के लिए मिट्टी वाला गमला ही उपयोग करना चाहिए।
- अगर हो सके तो पौधे लगाने वाली मिट्टी में केंचुए भी डाल दें।
Wednesday, November 13, 2019
गमले में पौधा लगाने से पहले ध्यान रखने योग्य 10 बातें
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment