Buy Fast Growing Plants

Buy Fast Growing Plants
Buy Fast Growing Plants

Wednesday, November 13, 2019

घर पर बनाये ऐसी खाद की पौधे करे फल और फूलों की बरसात

          विधि :-  अगर आपने कोई फल या  फूल का पौधा लगाया है और उसमें फल और फूल नहीं निकल रहे हैं,या बहुत कम  फल और फूल निकलते है तो निराश होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको घर पर सरल विधि से बनने वाली ऐसी खाद के बारे में बताएँगे जिससे आपके पौधे में फलों और फूलों की बरसात हो जायगी। यह खाद आप घर पर बहुत आसानी से बिना ज्यादा पैसा खर्च किये बना सकते है।  इसके लिए  आप 2  से 3 फीट का गमला लें। 2 इंच मोटी मिट्टी की परत बिछा के उस में अपने घर का कूड़ा (जैसे :- सब्जियों और फलों के छिलके ) और  4 चम्मच दही डालके अच्छी तरह थोड़े पानी के साथ मिला दें। दही डालने से खाद का निर्माण जल्दी होता है। अगर आप चाहते हैं खाद में पोटेशियम और नाइट्रोजन की मात्रा सही हो तो उस में नीम्बू और केले के छिलके डाल के टाट की बोरी से ढक दें।कुछ दिनों बाद जब खाद सड़ कर तैयार हो जाये तो इसे अपने पौधों में डाल दें।  एक ही महीने में फलों और फूलों की बरसात देखकर आप हैरान हो जायेंगे। 

No comments:

Post a Comment