अगर आपके घर भी नीम्बू का पौधा लगा है और आप चाहते हैं कि आपके नीम्बू के पौधे में पत्तियों से ज्यादा नीम्बू के फल हो तो नीचे दिए गये 5 तरीकों को जरूर आजमायें।
- आप नीम्बू का पौधा जिस मिटटी में लगा रहे है, उस मिटटी का PH मान 5.5 और 6.6 के बीच में होना चाहिए।
- आपको नीम्बू के पौधे में महीने में 2 बार वर्मीकम्पोस्ड, कम्पोस्ड,सड़ी हुई गोबर की खाद और नीम की खली डालनी चाहिए।
- नीम्बू के पौधे को हमेशा 16 इंच या उससे बड़े गमले में लगाना चाहिए और ऐसी जगह रखे जहां खुली जगह हो और धूप पर्याप्त मात्रा में आती हो।
- नीम्बू के पौधे को ज्यादा पानी की आवश्यकता नहीं होती है। अतः जिस गमले में लगाए उसकी तली में छेद कर दे जिससे पानी की मात्रा ज्यादा न हो सके।
- नीम्बू के पौधे में जो सूखी शाखायें हो उन्हें समय-समय निकलते रहिये।
No comments:
Post a Comment